उत्तर प्रदेश: ‘जय श्री राम’ न बोलने पर 15 वर्षीय मुस्लिम लड़के को किया आग के हवाले
पीड़ित युवक का इलाज वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने एक 15 वर्षीय मुस्लिम लड़के को ‘जय श्री राम’ न बोलने पर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस हादसे में युवक तकरीबन 60 फीसदी तक जल गया है.
एबीपी की ख़बर के मुताबिक इस घटना को बीते रविवार (28 जुलाई) को अंजाम दिया गया. फिलहाल पीड़ित युवक का इलाज वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित ने अपने बयान में कहा, “मैं दुधारी पुल से टहल रहा था. तभी चार लोगों ने मुझे अगवा कर लिया. दो लोगों ने मेरे हाथ बांध दिए और तीसरे ने केरोसिन डालना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे आग लगा दी और वहां से भाग गए.”
पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी उसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर कर रहे थे.
हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. वाराणसी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी.