महाराष्ट्र: वोट डालने के लिए बूथों के चक्कर काट रहे लोग, कहा- वोट डालने से रोकने की हो रही है कोशिश
ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए एक विडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश की जा रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए एक विडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
ट्विटर उपयोगकर्ता हरिश सी मेनन ने बताया है कि, “मतदाताओं की बुद्धि यहां पवार पब्लिक स्कूल (मुंबई) में आकर समाप्त हो गयी है. सुबह से वह और उनके साथ कुछ अन्य लोग वोट डालने के लिए कई बूथों का चक्कर लगा चुके हैं. अब लोग खुलेआम कह रहे हैं कि उन्हें वोट डालने से हतोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है.”
Voters are at their wits' end here at Pawar Public School Palava. Many of them, including me, were moved to multiple booths earlier in the morning. People are openly saying that there is an attempt to discourage them from casting their votes. @ECISVEEP pic.twitter.com/thCfWOqMDw
— HarishCMenon (@harishmenon80) April 29, 2019
उपयोगकर्ता के अनुसार सुबह जब वह बूथ पर गये तो वहां पोलिंग ऑफिसर के नहीं होने की वज़ह से उन्हें दूसरे बूथ पर जाने की सलाह दी गयी. इसके बाद वह एक बूथ से दूसरे बूथ तक चक्कर लगाते रहे.
हरिश ने यह ट्वीट सुबह के करीब 10 बजे के आसपास किया है. जबकि चुनावी प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो जाती है.