राजस्थान: जीका संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित 109 मरीजों में से 91 लोग अब संक्रमण मुक्त पाये गये हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से संक्रमण के नौ नये मामले शुक्रवार को सामने आए और इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 109 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित 109 मरीजों में से 91 लोग अब संक्रमण मुक्त पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जीका की रोकथाम के लिये क्षेत्रवार योजना बनाकर फॉगिंग की जा रही है। जयपुर शहर में गुरूवार को 1,11,825 घरों की जांच की गई। जीका प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है।