राफ़ेल पर रिपोर्टिंग से बौखलाया रिलायंस, एनडीटीवी पर दर्ज़ कराया 10 हज़ार करोड़ की मानहानि का मुक़दमा
समाचार चैनल ने रिलायंस के इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह अदालत में अपनी दलीलें पेश करेगा।

अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप ने समाचार चैनल एनडीटीवी पर 10 हज़ार करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज़ कराया है। राफ़ेल विमान सौदे पर चैनल की एक रिपोर्टिंग की वज़ह से एनडीटीवी को निशाना बनाया गया है।
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद के एक अदालत में यह मुक़दमा दर्ज़ कराया गया है। इस मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर को होनी है।
बीते 29 सितंबर को एनडीटीवी के साप्ताहिक शो ‘ट्रूथ वर्सेज हाइप’ में राफ़ेल विमान के सौदे को लेकर चर्चा की गई थी, जिसपर रिलायंस ने आपत्ति जताई है। एनडीटीवी का कहना है कि चूंकि रिलायंस का राफ़ेल सौदा भारत में बड़ी ख़बर बन चुका है, इसलिए रिलायंस समूह नोटिस पर नोटिस दिए जा रहा है। एनडीटीवी ने रिलायंस के इस मुकदमे को जाली और ओछी बताया है। चैनल का कहना है कि वह मानहानि के आरोपों को ख़ारिज़ करता है और अदालत में वह अपने पक्ष के समर्थन में दलील देगा।