चुनावों के लिए बनाया गया फ़ीका पकवान है फ़िल्म ‘उरी’ : पूर्व भारतीय सैनिक
रिटायर्ड कर्नल अशोक सिंह का मानना है कि भाजपा की आगामी चुनावों में हार तय है.

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई हिंदी फ़िल्म ‘उरी’ के निर्माताओं पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सेवानिवृत्त, पूर्व भारतीय सैनिक, कर्नल अशोक सिंह ने फ़िल्म को चुनावी उद्देश्य के लिए बनाया गया बताते हुए सिरे से खारिज़ कर दिया.
ट्वीट के ज़रिये अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने इसे सेना के बारे में गलत दर्शाता हुआ बताया.
Saw movie Uri today..Well done boys. Movie creates a wrong impression tht Army HQs was led by bunch of incomplete Gen wherein NSA had to command a tactical operation ordered by PM..A movie made with next election in mind..Bad in taste.. BJP must be defeated in next election
— Col Ashok; Veteran (@ashokkmrsingh) January 26, 2019
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ़ सितंबर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित फ़िल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
इससे पहले, कारगिल की जंग के दौरान सेनाध्यक्ष रहे जनरल वेद प्रकाश मालिक ने भी इसी महीने फ़िल्म ‘उरी’ को सतही करार देते हुए गैर सैनिक किरदारों को अतिशयोक्ति से भरपूर दर्शाया हुआ बताया था.