योगीराज में भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी, दरोगा और महिला वक़ील के साथ की छेड़छाड़-मारपीट
भाजपा पार्षद ने पुलिसकर्मी को मारना शुरू कर दिया जिसके कारण पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गया।

एक तरफ यूपी पुलिस को ‘ज़रूरी अधिकार और ताक़त’ देकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश में अपराध ख़त्म करने की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनकी छत्रछाया में ही भाजपा नेता उन्हीं पुलिस वालों के साथ हाथापाई करते दिखाई पड़ रहे हैं। ताज़ा मामला मेरठ ज़िले का है जहां एक भाजपा पार्षद ने एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात उत्तरप्रदेश के मेरठ ज़िले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ब्लैक पेपर रेस्तरां में पुलिसकर्मी सुखपाल एक महिला वकील के साथ खाना खाने आए थे। खाना देर से आने को लेकर आने पर रेस्तरां कर्मियों से पुलिसकर्मी के बीच कहा-सुनी हो गई।
जब इस बात का पता रेस्तरां के मालिक और भाजपा पार्षद मनीष चौधरी मिली तो वह रेस्तरां में पहुंचे जिसके बाद पुलिसकर्मी और मनीष की कहासुनी होने लगी। इस पर भाजपा पार्षद ने पुलिसकर्मी को मारना शुरू कर दिया जिसके कारण पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गया।
#WATCH: BJP Councillor Manish thrashes a Sub-Inspector who came to his (Manish's) hotel with a lady lawyer and got into an argument with a waiter. The councillor has been arrested. (19.10.18) (Note- Strong Language) pic.twitter.com/aouSxyztSa
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2018
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनो को थाने ले गई। क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला वकील की शिकायत पर भाजपा पार्षद के ख़िलाफ़ छेड़छाड़, छीना-झपटी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। इस मार-पीट में अन्य तीन अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं।
पीटीआई इनपुट्स पर आधारित