शर्मनाक: बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों को जमानत मिलने पर लगे “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे
बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक अन्य स्थानीय युवक की हत्या की गई थी.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से कानून व्यवस्था को चिढ़ाने वाला एक मामला सामने आया है. बुलंदशहर हिंसा के आठ आरोपियों के जमानत पर जेल से बाहर आने पर भीड़ ने “जय श्री राम”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीते शनिवार की शाम को बुलंदशहर हिंसा के आठ आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दी. इसके बाद जेल से बाहर आने पर भीड़ ने उनके समर्थन में नारे लगाए. इस पूरे मामले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शिखर अग्रवाल और जीतू फौजी को उनके समर्थक फूल माला पहना रहे हैं और उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. इसी दौरान देशभक्ति से जुड़े नारे भी लगाए गए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बुलंदशहर हिंसा मामले की जांच कर रहे एसआईटी के मुखिया राघवेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है कि जिन आरोपियों को जमानत मिली है, वे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह या अन्य लोगों की हत्या के आरोपी नहीं थे बल्कि उनके ऊपर आगजनी से जुड़ा मुक़दमा दर्ज था. उन्होंने कहा कि हत्या से जुड़े छ: आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं.
बता दें कि बीते साल 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सियाना थाना क्षेत्र के महाव गांव में मवेशियों के शव के टुकड़े मिले थे. इसके बाद अफ़वाह फैली कि गोवंश का शव बिखरा पड़ा है. फिर, अराजक भीड़ ने चिंग्रावाथी पुलिस स्टेशन पर हमला किया. इस हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित कुमार की हत्या की गई.
इस मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की गई. पहली एफ़आईआर हिंसा मामले में की गई. जिसमें 80 लोग शामिल थे. बुलंदशहर हिंसा मामले में 38 लोगों की गिरफ़्तारी की गई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के कई नेता शामिल थे.