फ़ेक न्यूज़ चलाने के लिए चंद्र शेखर आज़ाद ने Zee News और News18 को भेजा मानहानि नोटिस
चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि गलत ख़बर का संचालन करके माफ़ी न मांगना चैनलों की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने ज़ी न्यूज़ हिंदी और न्यूज़18 को भ्रामक और आक्रामक शब्दों को प्रसारित करने के लिए मानहानि नोटिस भेजा है.
चंद्र शेखर आज़ाद ने ट्वीट कर लिखा कि अब तक ज़ी न्यूज़ और न्यूज़18 ने माफ़ी नहीं मांगी है. जिससे इनकी दलित विरोधी मानसिकता का पता चलता है. इसलिए आज हमने इनको मानहानि नोटिस भेजा है. बहुजनों के ख़िलाफ़ मनुवादी मीडिया द्वारा चलाए जाने वाले किसी भी एजेंडे का हम डटकर मुकाबला करेंगे. जय भीम
साथियों अब तक @ZeeNewsHindi @news18dotcom ने माफी नही मांगी है इससे इनकी दलित विरोधी मानसिकता प्रदर्शित होती है इसलिए आज हमने इनको मानहानि का नोटिस भेज दिया है बहुजनों के खिलाफ मनुवादी मीडिया द्वारा चलाये जाने वाले किसी भी एजेंडे का हम डटकर मुकाबला करेंगे। जय भीम pic.twitter.com/zVM1dXemlX
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 5, 2019
दरअसल बीते 2 फरवरी को चंद्र शेखर आज़ाद मुजफ़्फ़रनगर में एक रैली को संबोधित करने गए थे. वहां अपने भाषण के दौरान आज़ाद ने कहा कि अगर हम भारत बंद करना जानते हैं तो भारत चलाना भी जानते हैं. नीचे विडियो में सुना जा सकता है कि भीम आर्मी प्रमुख ने वास्तव में क्या कहा था.
लेकिन ज़ी न्यूज़ और न्यूज़18 द्वारा ख़बर को इस तरह प्रसारित किया गया कि अगर हम भारत बंद करना जानते हैं, तो भारत जलाना भी जानते हैं. हालांकि ग़लती होने के बावजूद ज़ी न्यूज़ व न्यूज़18 की तरफ से माफ़ी नहीं मांगी गई. जिसके बाद भीम आर्मी ने चैनलों को मानहानि नोटिस भेज दिया है.
