छत्तीसगढ़: हेलमेट में पत्रकार, भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी का जता रहे हैं विरोध
पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने पत्रकार सुमन पाण्डेय के साथ मारपीट को अंजाम दिया था.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पत्रकार के साथ भाजपा नेताओं की मारपीट के बाद पत्रकारों ने भाजपा के विरोध का नायाब तरीका निकाला है. अब पत्रकार हेलमेट लगाकर भाजपा के कार्यक्रम को कवर कर रहे हैं. पत्रकारों का कहना है कि यह हेलमेट इसलिए लगाया गया है ताकि गुंडागर्दी पर उतारू रहने वाले भाजपा नेता उनको नुकसान न पहुंचा सके.
एक ट्वीटर उपयोगकर्ता ने पत्रकारों की हेलमेट पहने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि हेलमेट में पत्रकारः पांच दिन पहले रायपुर में पत्रकारों की पिटाई के बाद लगातार प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने भाजपा नेताओं से बातचीत करते वक्त हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है.
हेलमेट में पत्रकार: पांच दिन पहले रायपुर में भाजपा मुख्यालय के भीतर पत्रकारों की पिटाई के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने भाजपा नेताओं से बातचीत करते समय हेलमेट पहनना शुरु कर दिया है. @AmitShah @BJP4India @PMOIndia @bhupeshbaghel pic.twitter.com/SsnQ3mHRZ1
— Alok Putul (@thealokputul) February 6, 2019
ज्ञात हो कि पिछले दिनों पत्रकार सुमन पाण्डेय भाजपा की ज़िला स्तरीय बैठक कवर करने गए थे. यहां भाजपा नेताओं ने उनके साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी: पार्टी की बैठक कवर करने गए पत्रकार को बुरी तरह मारा