इस मुश्किल समय में कांग्रेस और पूरा विपक्ष सरकार और देश की सेना के साथ: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हम शहीद जवानों के परिवारों के साथ हैं.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने आतंकी हमले को देश की आत्मा पर हमला बताया है.
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्रिय लोगों को मारा गया है. उनके परिवारों को हमारी जरूरत है और हम उनके साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह एक भयानक हमला है. आतंकवाद राष्ट्र को विभाजित करने की कोशिश करता है, लेकिन इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ और बांट नहीं सकती है.
यह दु:ख और शोक का समय है. राहुल गांधी ने शहीद जवानों के परिवारों से कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. पूरा विपक्ष हमारे सुरक्षा बलों और सरकार के साथ है.
We stand with our jawans today, tomorrow and forever.
Watch & share this video with highlights of our Press Conference on the attack on our jawans. pic.twitter.com/2krrgzqI8V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2019
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान किसी भी राजनीतिक सवाल पर बात करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस कठिन समय में जवानों और सरकार के साथ है. हम कोई अन्य बातचीत नहीं करेंगे.
ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जबकि, अन्य कई जवान घायल हो गए.