दिल्ली: कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल का आरोप- हमारी पार्टी के ऑब्जर्वर की ग़ैर मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम
उन्होंने कहा,"कोई भी हमारी शिकायतों को सुनने के लिए तैयार नहीं है."

दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर मतगणना के दौरान भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाया है.
जयप्रकाश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि सभी स्ट्रांग रूमों को कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर की ग़ैरमौजूदगी में खोला गया. उनका कहना है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी और पक्षपाती रवैया अख़्तियार किया.
BREAK- Congress candidate from Chandni Chowk J P Agarwal says EVM Strong Rooms were opened in the absence of Congress observers. “Bilkul Biased hai”#ElectionBreaking #Verdict2019WithNews18 pic.twitter.com/y7jXIZGilZ
— Zeba Warsi (@Zebaism) May 23, 2019
जय प्रकाश अग्रवाल भाजपा के डॉ. हर्षवर्द्धन और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता के साथ मुकाबले में हैं. बता दें कि मौजूदा रूझानों में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.