एडिटर्स गिल्ड ने कहा- महिला पत्रकार पर से मानहानि के मुकदमे को वापस लें अकबर, पूर्व संपादक का यह फै़सला शर्मनाक
एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि एमजे अ़कबर खुद भी एक पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं। इसलिए प्रिया रमानी पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा एक अनुचित कदम है।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मीटू अभियान में पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अ़कबर के ख़िलाफ़ मुक़दमे में महिला पत्रकारों को समर्थन देने की बात कही है। अपने एक वक्तव्य में एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि वह एमजे अ़कबर के इस्तीफ़े की सराहना करती है। इसके साथ ही पत्रकारों की इस संस्था ने पूर्व विदेश राज्यमंत्री से अपील की है कि पत्रकार प्रिया रमानी पर लगाए आपराधिक मानहानि के मुकदमे को वापस लें।
एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि एमजे अ़कबर खुद भी एक पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं। इसलिए प्रिया रमानी पर आपराधिक मानहानि का मुक़दमा एक अनुचित कदम है।
एडिटर्स गिल्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगर एमजे अकबर महिला पत्रकारों के ख़िलाफ़ मुकदमे को वापस नहीं लेते हैं तो पत्रकारों की यह संस्था महिला पत्रकारों को हरसंभव मदद देगी।
ग़ौरतलब है कि पूर्व पत्रकार और विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्होंने प्रिया रमानी पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
बीते बुधवार को महिला पत्रकारों के संघर्ष के कारण उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया।