जवान के अंतिम संस्कार में जूते पहनकर शामिल हुए भाजपा नेता, परिवार वालों का गुस्से का करना पड़ा सामना
जवान के अंतिम विदाई में राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे थे.

एक तरफ़ जहां पूरा देश सीआरपीएफ़ जवानों के शहादत पर गमगीन है, उनकी अंतिम विदाई में पूरे जोश के साथ शामिल हो रहा है. वहीं भाजपा और भाजपा संबंधित संगठन जवानों के अंतिम विदाई में हंसी ठहाके लगाते नज़र आते हैं.
ताज़ा मामले में मेरठ के शहीद जवान अजय सिंह के अंतिम संस्कार में भाजपा नेता जूते पहनकर शामिल हो गए, इसके बाद उन्हें परिवार वालों का गुस्सा का सामना करना पड़ा. जवान के अंतिम विदाई में राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे थे.
वायरल हुए विडियो में में साफ़ नज़र आ रहा है कि एक युवा इन नेताओं के जूता पहनकर आ जाने पर बहुत गुस्सा होता है. भीड़ से भी नेताओं के विरोध में आवाज़ उठने लगती है. किसी प्रकार स्थिति को संभाला जाता है. अंत में नेताओं को अपने जूते खोलकर बाहर रखने पड़ते हैं.
In a rather embarrassing situation, MoS Satyapal Singh, UP Minister Siddharth Nath Singh and Meerut BJP MP Rajendra Agarwal and other BJP leaders had to face the ire of martyr Ajay Kumar's grieving family members in Meerut village after they entered funeral site with shoes on. pic.twitter.com/bwt7Ju6k04
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 19, 2019
यह पहला मौक़ा नहीं कि अपनी पार्टी नेताओं के बयानों और व्यवहारों को लेकर पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है. इससे पहले गुजरात के पार्टी प्रवक्ता ने शहादत को वोट में परिवर्तित करने वाला बयान को देकर भाजपा की काफ़ी किरकिरी कराई.