फैक्ट चेकः ममता बनर्जी ने की भाजपा को वोट देने की अपील? BJP बंगाल ने एडिटेड विडियो किया शेयर
ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल

“मोदी सुनामी का प्रभाव – ममता बनर्जी ने सभी से भाजपा को वोट देने की अपील की!” -(अनुवाद) बंगाल भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में घोषणा की गई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में भाजपा को वोट देने की अपील की। ट्वीट के साथ 18 सेकंड का एक छोटा वीडियो था जिसमें उनके शब्द – “बीजेपी सोरकार के वोट दिये” – चलते रहते हैं। इसका हिंदी अनुवाद है – “भाजपा को वोट दें”।
The impact of MODI TSUNAMI – @mamataofficial appeals everyone to vote for BJP! The first time she's made any sense during this election campaign! Thanks a ton DIDI !! pic.twitter.com/Os6PxdF9GS
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) April 23, 2019