#KisanLongMarch : महाराष्ट्र में एक बार फिर किसानों का आंदोलन शुरू, नासिक से मुंबई करेंगे कूच
ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले आज से शुरू होने वाला यह लॉन्ग मार्च 27 फ़रवरी को मुंबई पहुंचेगा.

महाराष्ट्र में एक बार फिर किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है. किसान लॉन्ग मार्च मुहिम के तहत इसबार लगभग 50,000 किसान नासिक से मुंबई तक कूच करेंगे.
ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले 20 फ़रवरी यानी आज से शुरू होने वाला यह लॉन्ग मार्च 27 फ़रवरी को मुंबई पहुंचेगा. किसान इस मार्च के ज़रिए सूखे की समस्या, प्रभावित फसल के लिए मुआवज़ा सहित अपनी पांच मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे.
Second #KisanLongMarch to protest "betrayal of farmers" by govts at the Centre and in Maharashtra will begin tomorrow, February 20 at 4pm from Nashik. Over 50,000 farmers will join the #LongMarch. Last year, nearly 30,000 farmers had marched on foot 150-kms from Nashik to Mumbai.
— Archis Mohan अर्चिस (@ArchisMohan) February 19, 2019
दरअसल, महाराष्ट्र के किसान सूखे की समस्या से काफ़ी परेशान है. किसानों की मांग है कि सूबे की सरकार बांध का निर्माण करवाए. सिंचाई से जुड़ी लटकी परियोजनाओं पर काम जल्दी शुरू करे. इसके साथ ही मनेरगा के तहत काम को नियमित, मवेशियों के लिए पशु शिविर और पीड़ित किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं की मांग की गई है.
बता दें कि मार्च 2018 में ही 30,000 किसानों का नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री फडणवीस के आश्वासन पर किसान वापस लौट गए थे. लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा उन वादों को पूरा नहीं किया गया. मजबूरन किसानों को फिर से सड़क पर उतरना पड़ रहा है.