विदेशी निवेश को झटका, अप्रैल से दिसंबर 2018 के बीच एफ़डीआई 7 फीसदी गिरा
साल 2017 की इसी अवधि में एफडीआइ लगभग 2.56 लाख करोड़ था.

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ़डीआई) में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने एफ़डीआई के ताज़ा आंकड़ों को जारी किया है. जिसमें अप्रैल से दिसंबर 2018 के बीच 7 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है.
पत्रिका की ख़बर के मुताबिक वित्तवर्ष 2019 के पहले 9 महीनों में भारत लगभग 2.38 लाख करोड़ का एफ़डीआई हासिल कर सका है. वहीं, साल 2017 की इसी अवधि में एफडीआइ लगभग 2.56 लाख करोड़ था.
बता दें कि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह पहला मौक़ा है जब वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में एफ़डीआइ इक्विटी में गिरावट देखने को मिली है.
ग़ौरतलब है कि अप्रैल-दिसंबर 2015 में एफडीआइ इक्विटी में पिछले साल के सामान अवधि की तुलना में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. वहीं, अप्रैल-दिसंबर 2016 में एफडीआइ में 22 फीसदी का इजाफ़ा हुआ था.