जम्मू-कश्मीर: IAS छोड़ राजनेता बने शाह फैसल गिरफ़्तार
विदेश जा रहे शाह फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया है.

पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने शाह फैसल को कश्मीर भेजकर उनके घर पर नज़रबंद किया है.
ताज़ा रिपोर्टस के मुताबिक पुलिस ने विदेश जा रहे शाह फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका लिया. जिसके बाद उन्हें कश्मीर भेजकर उनके ही घर पर नज़रबंद किया गया है.
BREAKING- Civil servant turned politician in Kashmir Shah Faesal has been arrested while he was trying to leave the country and has been sent to Kashmir and put under house arrest #Kashmir @ABPNews
— Ashish K Singh (ABP News) (@AshishSinghLIVE) August 14, 2019
बता दें कि सिविल सर्विसेज से इस्तीफ़ा देने के बाद हाल ही में शाह फैसल ने अपनी पार्टी बनाई थी.
हाल ही में ईद के मौके पर शाह फैसल ने ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर में ईद नहीं है. लोग परेशान हैं और रो रहे हैं. हमारी ईद तब होगी जब हमें हमारे हक वापस मिलेंगे.
There is no Eid. Kashmiris across the world are mourning the illegal annexation of their land.
There shall be no Eid till everything that has been stolen and snatched since 1947 is returned back.
No Eid till the last bit of insult is avenged and undone.
— Shah Faesal (@shahfaesal) August 11, 2019