नफ़रत के ख़िलाफ़ बच्चे: अमित शाह की पोती ने बीजेपी की टोपी पहनने से किया इनकार
अमित शाह गांधीनगर की लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने पहुंचे थे.

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा खासी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार गांधीनगर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह अहमदाबाद से गांधीनगर तक रोड शो करते हुए अपने परिवार के साथ नामांकन भरने पहुंचे.
इस दौरान अमित शाह अपनी पोती से मिले और भाजपा की टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन उनकी पोती ने टोपी पहनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और टोपी को दूर झटक दिया.
हालांकि अमित शाह ने एक-दो बार और अपनी पोती को टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन बाद में पोती की जिद के आगे हार माननी पड़ी. जिससे लोगों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष की किरकिरी हो गई.