गुजरात: भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी, दलित युवक को बेरहमी से पीटा
इस मामले में दोनों तरफ़ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक बार फिर भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है. ताज़ा मामले में अहमदाबाद के चांदखेड़ा में पार्टी के अंदर ही एक दलित युवक की पिटाई कर दी गई. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा युवा मार्च में शामिल होने के लिए हुई नोकझोंक लड़ाई में तबदील हो गई. दलित युवक भाजपा युवा मोर्चे के बॉडी में शामिल होना चाहता था जबकि इसे मोर्चे के महामंत्री कमलेश गोस्वामी, विनोद व्यास और मनोज बब्बर समेत चार लोग इसके पक्ष में नहीं थे.
पुलिस के अनुसार महामंत्री ने दलित युवक और उसके भाई की पिटाई करते हुए धमकी दी कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मेरी पहुंच ऊपर तक है. मैं चाहूं, तो तुम्हें झूठे मुक़दमों में फंसवा सकता हूं.
इस मामले में दोनों तरफ़ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.