गुजरातः किसानी छूटी तो बना बिजली मिस्त्री, लेकिन नहीं हुई घर की आर्थिक हालत ठीक- अंत में की आत्महत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजीविका चलाने के लिए मृतक किसान बिजली मिस्त्री के तौर पर भी काम करता था.

गुजरात के जूनागढ़ जिले के लूशाला गांव में आर्थिक संकट से जूझ रहे एक किसान ने अपने घर में फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
वनथाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक दिलीप ततामिया के पास अपने दो भाइयों के साथ साझे की 0.4 हेक्टेयर जमीन थी. उन्होंने कहा कि आजीविका के लिये वह बिजली मिस्त्री के तौर पर भी काम करता था.
यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर ततामिया ने शुक्रवार रात लूशाला गांव स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के एक किशोर बेटा है.
अधिकारियों ने कहा, “ततामिया पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था. उसकी पत्नी का करीब 15 साल पहले निधन हो गया था. उसके दो छोटे भाई विवाह के बाद अलग रहते थे.” उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.