“हां हम है मोदी मीडिया”: हिन्दी ख़बर के अतुल अग्रवाल ने टीवी कार्यक्रम में किया एलान, देखें विडियो
एडिटर इन चीफ अतुल अग्रवाल ने कहा, "ये देश मोदी का देश है. हमको अपने पीएम के ऊपर गर्व है. आप किसी भी दल और विचारधारा से हों. लेकिन, हमको अपने पीएम के उपर गर्व होना चाहिए."

लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पूर्ण बहुमत से जीत को देखते हुए हिन्दी ख़बर के एडिटर इन चीफ अतुल अग्रवाल काफी उत्साहित हो गये. लाइव शो के दौरान ही उन्होंने कहा कि ‘हम मोदी मीडिया हैं और हमें इस बात पर गर्व है.’
इसका एक विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
"हमें #गोदी_मीडिया कहने वाले #अर्बन_नक्सलियों, सूजी है क्या?"
इस बार #मोदी को #मुसलमानों ने भी वोट दिया है. @narendramodi @AmitShah @Ramlal @myogiadityanath @PiyushGoyal @aniljaindr @tsrawatbjp @girirajsinghbjp @anil_baluni @maliniawasthi @drsanjaymayukh @MrityunjayUP @BJP4India pic.twitter.com/6hadyzggkI— अतुल अग्रवाल Atul Agrawwal (@atulagrawwal) May 23, 2019
शो के दौरान अतुल अग्रवाल ने कहा कि भारत देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपर जिस तरह भरोसा जताया है. उसके बाद आज हम ये कहने में गर्व महसूस कर रहे हैं कि जी हां हम मोदी मीडिया हैं.
अपने शो में अतुल अग्रवाल ने कहा, “आज हम सभी नकारात्मक लोगों को जवाब देने आए हैं, जो तरह-तरह से मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हैं. जब हमने एग़्जिट पोल किया और दिखाया तो लोगों ने कहा कि हम मोदी मीडिया, दलाल मीडिया, गोदी मीडिया, बिकाउ मीडिया हैं. लेकिन, आज हमें कहने में गर्व है कि हम मोदी मीडिया हैं.”
हिन्दी ख़बर के एडिटर इन चीफ अतुल अग्रवाल ने कहा, “ये देश मोदी का देश है. हमको अपने पीएम के ऊपर गर्व है. आप किसी भी दल और विचारधारा से हों. लेकिन, हमको अपने पीएम के उपर गर्व होना चाहिए.”