धारा 370 को ख़त्म कर रही मोदी सरकार, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया प्रस्ताव
राज्य पुनर्गठन में जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा.

केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प में पेश कर दिया है. अब जम्मू-कश्मीर के पास विशेष राज्य का दर्जा नहीं होगा.
- राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने इस विधेयक को पेश करते हुए कहा कि आगे से धारा 370 के सभी अनुच्छेद लागू नहीं होंगे. सिर्फ 1 खंड रहेगा.
- इस विधेयक के संसद में पेश होते ही हंगामा शुरू हो गया है.
- राज्य पुनर्गठन में जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा. साथ ही साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया जाएगा.
- लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा.
- संविधान की रक्षा के लिए हम जान की बाजी लगा देंगे: ग़ुलाम नबी आज़ाद
- ग़ुलाम नबी आज़ाद ने संसद में कहा कि हम संविधान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे..लेकिन हम निंदा करते है उस एक्ट को जो संविधान को फाड़ते हैं. लेकिन आज बीजीपी ने संविधान की हत्या कर दी है.
- बहुजन समाज पार्टी ने धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया.
- संसद में विपक्ष द्वारा ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के लगे नारे.
- संविधान संशोधन के द्वारा ही 370 हटाया जा सकता है, यह अध्यादेश के द्वारा नहीं हटाया जा सकता है.