झारखंडः रांची में भुखमरी की हालत में राज्य सरकार के छोटे कर्मचारी, तीन महीने से नहीं मिला वेतन
वेतन न पाने वाले कर्मचारियों में ड्राइवर से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक के लोग शामिल हैं.

झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा सरकार के नाक के नीचे ज़िले के दिहाड़ी मज़दूरों को भुखमरी के हालात का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन महीने से इन्हें सरकार ने तनख़्वाह नहीं दी है.
ईनाडु इंडिया की ख़बर के मुताबिक सरकारी कार्यालय में दैनिक भत्ते पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या सौ से ज्यादा है. जिसमें ड्राइवर, अमीन और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं. रांची ज़िला प्रशासन में अपने काम के जरिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.
ड्राइवर राजन कुमार ने कहा है, “पिछले 3 महीने से मुझे वेतन नहीं मिला है. हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. वेतन न मिलने की वजह से घर के हालात खराब हो गए हैं. घर का राशन दुकान से उधारी पर लाना पड़ रहा है. लेकिन, दुकानदार भी एक महीने से ज्यादा की उधारी नहीं देता है. बच्चों की स्कूल फीस जमा करने में परेशानी हो रही है. लेकिन, अब तक वेतन के भुगतान को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया है.”