उत्तर प्रदेशः सपा ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कहा- सपा के पक्ष में वोट डालने वाली महिला के साथ BJP ने की मारपीट
मुग़लसराय में भाजपा के छात्र नेता पवन सिंह और आकाश पांडे ने मतदाताओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के चंदौली निर्वाचन क्षेत्र के मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग की ख़बर सामने आई है. सपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर महिला मतदाता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
बहुजन फॉर इंडिया ने ट्विटर पर एक विडियो साझा किया है. विडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति (मतदाता) को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और उसके साथ हाथापाई कर रहे हैं.
बहुजन फॉर इंडिया ने दावा किया है कि गुंडागर्दी करने वाले लोग भाजपा कार्यकर्ता हैं. जिसमें भाजपा छात्र नेता पवन सिंह और आकाश पांडे शामिल हैं. यह दोनों मतदाताओं को गठबंधन के पक्ष में वोट डालने से रोक रहे थे.
मुग़लसराय: हार रहे हैं तो बूथ कैप्चरिंग पर उतर आए बीजेपी वाले, बीजेपी छात्र नेता पवन सिंह और आकाश पांडे वोटरों को गठबंधन के पछ में वोट डालने के लिए रोका!@ECISVEEP अब तो जाग जाएं?? pic.twitter.com/kjUulY90IQ
— Bahujan4India (@Bahujan4India) May 19, 2019
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, “मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 50, 51, 52, 53 पर बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश करते हुए सपा कार्यकर्ताओं को जबरन बूथ से बाहर निकाला गया.”
चंदौली लोकसभा की मुगलसराय विधानसभा बूथ संख्या-50, 51, 52, 53 में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जबरन बूथ से बाहर निकाला जा रहा है। @ECISVEEP @ceoup कृपया इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2019
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुग़लसराय के बूथ संख्या 418 पर सपा के पक्ष में वोट देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला मतदाता के साथ मारपीट को अंजाम दिया है. इस मामले पर सपा ने चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई करने की अपील की है.
मुगलसराय विधानसभा की बूथ संख्या-418 में सपा को वोट देने पर भाजपा के लोगों ने महिला को पीटा। @ECISVEEP @ceoup कृपया इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2019