मध्यप्रदेश: गोरक्षकों ने मुस्लिम जोड़े की लाठी-डंडों से की बर्बर पिटाई, लगवाए जय श्री राम के नारे, देखें विडियो
गोरक्षकों की भीड़ ने पीड़ित व्यक्ति को अपनी पत्नी की चप्पल से पिटाई करने के लिए मजबूर किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भाजपा की जोरदार वापसी हुई है. लेकिन जीत के महज 24 घंटे बाद ही एक मुस्लिम जोड़े को गोमांस ले जाने के शक में बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है. यही नहीं, पीटने के बाद पीड़ितों से जय श्री राम का नारे लगवाए गए है.
दरअसल, इस घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढिंगरा ने ट्वीटर पर एक विडियो साझा किया गया है. जिसके मुताबिक़ मध्य प्रदेश के सिवनी में एक मुस्लमान पुरुष को कुछ लोगों की भीड़ लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रही है. यही नहीं भीड़ के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को अपनी पत्नी पर भी हमला करने के लिए मजबूर किया गया. वायरल विडियो में पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी को चप्पलों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. भीड़ में खड़े लोग उसे जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. जिसके बाद व्यक्ति जय श्री राम के नाम का जाप शुरू कर देता है.
A day after on all the talk on inclusiveness by @PMOIndia this is what happens in Seoni, MP. Muslim man being beaten on suspect of carrying beef and then asked 2 thrash his wife & say Jai Shree Ram. Hoping @DGP_MP will take some action. Truly sad. pic.twitter.com/NGZakOl7r3
— Rachna Dhingra (@RachnaDhingra) May 24, 2019
विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि भीड़ जोर-जोर से जय श्री राम के नाम का नारा दे रही है. भीड़ में से लोग पीड़ित व्यक्ति को यह कहते सुनाई दे रहे हैं, “जय श्री राम बोल जोर से बोल जय श्री राम.”
रचना ढींगरा ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, “कृप्या प्रधानमंत्री मोदी हमें बताएं कि आप इन गुंडों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.”
This is day after all the talk on inclusiveness by @PMOIndia. Pl tell us @narendramodi that you will take action against these goons. Seoni, MP https://t.co/lDS7XxbMPs
— Rachna Dhingra (@RachnaDhingra) May 24, 2019
बता दें कि पीएम मोदी के पिछले 5 सालों के कार्यकाल के दौरान देशभर से मुस्लिमों पर बर्बर हमलों की ख़बरें सामने आती रही हैं. बीते दिनों गुड़गांव में होली के दिन कुछ लोगों ने मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर लाठी-ड़डों से बर्बर पिटाई को अंजाम दिया था.
न्यूज़सेन्ट्रल24×7 ने इस घटना कोे लेकर सिवनी ज़िले के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन एसपी, डीएसपी और एसडीओ ने फोन नहीं उठाया गया. घटना की और जानकारी मिलने पर हम ख़बर अपडेट करेंगे.