बच्चियों का बलात्कार होने पर नहीं निकलती PM मोदी की आवाज़, कैसी है ये बेबसी?: मीसा भारती
पीएम मोदी ने बीते दिनों मुजफ़्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. लेकिन अपने भाषण के दौरान उन्होंने बालिका शेल्टर होम मामले का जिक्र तक नहीं किया.

राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने मुजफ़्फरपुर शेल्टर होम मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि युवतियों के साथ निरन्तर हुए बलात्कार, यौन शोषण और जांच के नाम पर घिनौना मज़ाक पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा, इसकी क्या विवशता है?
ट्विटर पर मीसा भारती ने लिखा है, “आज तक नरेन्द्र मोदी ने बिहार के शेल्टर होम, अल्पावास गृहों में सैंकड़ों असहाय नाबालिग बच्चियों व युवतियों के साथ निरन्तर हुए बलात्कार, यौन शोषण, हत्या, जांच के नाम पर घिनौना मज़ाक पर एक शब्द नहीं कहा! क्या विवशता है? गठबंधन धर्म है या अपनी पार्टी वालों को भी बचाने का ख़्याल?”
आज तक नरेन्द्र मोदी ने बिहार के शेल्टर होम, अल्पावास गृहों में सैंकड़ों असहाय नाबालिग बच्चियों व युवतियों के साथ निरन्तर हुए बलात्कार, यौन शोषण, हत्या, जाँच के नाम पर घिनौना मज़ाक पर एक शब्द नहीं कहा!
क्या विवशता है?
गठबंधन धर्म है या अपनी पार्टी वालों को भी बचाने का ख़्याल?
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) May 6, 2019
बता दें कि बिहार के मुजफ़्फरपुर में एक बालिका आवास गृह में रहने वाली कई बच्चियों के साथ यौन शोषण और बलात्कार का मामला सामने आया था. इस मुद्दे ने देशभर का ध्यान खींचा था, लेकिन इस बड़ी घटना पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुप्पी साध रखी है. अब लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साध रहे हैं.