बिहार: गोलियों से छलनी हुआ नीतीश का सुशासन, पिछले 24 घंटे में हुई 10 से ज्यादा लोगों की हत्या
बिहार के हर हिस्से में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं

नीतीश राज में दिन पर दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते दिनों बिहार पुलिस की ओर से जारी किये गए आपराधिक आंकड़ों के बाद भी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है. बीते 24 घंटों में राजधानी पटना समेत अलग-अलग ज़िलों में दस लोगों की हत्या कर दी गई.
न्यूज़18 की खबर के मुताबिक हत्या की इन वारदातों में उत्तरी बिहार से लेकर दक्षिणी बिहार तक के ज़िले शामिल रहे. अपराध से सबसे ज़्यादा प्रभावित मुज़फ़्फ़रपुर रहा, जहां चार लोगों की हत्या की गई. राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों, प्रकाश यादव और उमेश पंडित की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
सोमवार को ज़िले के अहियापुर में दोहरे हत्याकांड के बाद, मंगलवार को भी उसी जगह सरेआम दो लोगों को मार डाला गया. हत्या के इन मामलों में गया, कैमूर , बेगूसराय और नालन्दा जैसे क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रभावित रहे.