आज छत्तीसगढ़ में होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एक जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर में राहुल गांधी कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे एनजीओ कर्मियों से भी मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे राहुल गांधी जनसभा के माध्यम से रायपुर के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम में 6 बजे राहुल गांधी कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे एनजीओ कर्मियों से भी मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ आ रहा हूँ। जन-सभा के माध्यम से रायपुर के प्रगतिशील लोगों से दोपहर 3:30 बजे मुलाक़ात का सौभाग्य मिलेगा। फिर, शाम 6:00 बजे, कठिन परिस्थिति में काम कर रहे एनजीओ कर्मियों से चर्चा होगी। आप फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से इन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
छत्तीसगढ़ आ रहा हूँ| जन-सभा के माध्यम से रायपुर के प्रगतिशील लोगों से दोपहर 3:30 बजे मुलाक़ात का सौभाग्य मिलेगा| फिर, शाम 6:00 बजे, कठिन परिस्थिति में काम कर रहे NGO कर्मियों से चर्चा होगी| आप Facebook Live के माध्यम से इन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं| https://t.co/xjCr3eAbTV pic.twitter.com/K93172z122
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2018
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इन तीनों राज्यों में अबतक के सर्वे के अनुसार कांग्रेस पार्टी को भारी बढ़त मिल रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस इन राज्यों में अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाने लायक सीटें जीत सकती है।