कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया
तिवारी का गुरूवार को यहां एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक जताया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके चाहने वालों और परिवार के सदस्यों के साथ मेरी संवेदना हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
तिवारी का गुरूवार को यहां एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।