चुनाव के बीचों-बीच छेड़ी जाएगी जंग? पाकिस्तान ने कहा- 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर हमला करेगा भारत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्हें पुख़्ता खुफ़िया जानकारी मिली है कि भारत पाकिस्तान पर हमले की योजना बना रहा है.

आम चुनाव के पहले भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. पाकिस्तान ने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल देशों को पत्र भी लिखा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि उन्हें पुख्ता खुफ़िया जानकारी मिली है कि 16 से 20 अप्रैल के बीच भारत एक बार फिर से हमला कर सकता है. पाकिस्तान के मुल्तान में पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्हें पुख्ता खुफ़िया जानकारी मिली है कि 16 से 20 अप्रैल के बीच भारत एक बार फिर हमला कर सकता है.
हालांकि उन्होंने इस मामले में और भी जानकारी साझा करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में भारत को एक पत्र लिखकर सूचित किया है. भारत के विदेश मंत्रालय कार्यालय ने अभी पाकिस्तान के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है.
इमरान खान ने कहा है कि भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने एफ़-16 विमान को ध्वस्त करने के दावे को लेकर भी भारत की निंदा की है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ जवानों के काफ़िले पर एक फ़िदायीन हमले में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे.
अगले कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ रिश्तों का बिगड़ना चुनाव को प्रभावित कर सकता है और सत्ताधारी भाजपा इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर सकती है.