LIVE लोकसभा चुनाव परिणाम 2019:पावन चामलिंग पोकलोक कामरंग सीट से जीते
चामलिंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राई को 2,899 वोट से परास्त किया.

सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के प्रमुख पवन चामलिंग पोकलोक कामरंग विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं. चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि चामलिंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के खड़क बहादुर राई को 2,899 वोट से परास्त किया.
चामलिंग नामची शिन्हीथांग सीट से भी मैदान में हैं और वहां भी आगे चल रहे हैं.
चामलिंग दिसंबर 1994 से सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं.