ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियों पर ख़तरा, प्रियंका गांधी बोलीं- BJP सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा ख़तरनाक
पिछले 11 महीने से ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के विकास में कमी की वजह से मंदी की स्थिति बनी है. जिसकी वजह से करीब 10 लाख लोगों का रोज़गार छिना जा सकता है.

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोज़गार की ख़राब होती स्थिति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि नष्ट होते रोज़गार पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा ख़तरनाक है.
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा, “ऑटो सेक्टर में 10 लाख लोगों की नौकरी पर ख़तरा है. यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोज़ी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे. नष्ट होते रोज़गार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा ख़तरनाक है.”
ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहाँ काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूँढने पड़ेंगे।
नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।#JobCut pic.twitter.com/ERgTsR0qu4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2019
ग़ौरतलब है कि पिछले 11 महीने से ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के विकास में कमी की वजह से मंदी की स्थिति बनी है. जिसकी वजह से करीब 10 लाख लोगों का रोज़गार छिना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- अच्छे दिन पार्ट-2: ऑटोमोबाइल सेक्टर में जा सकती हैं 10 लाख लोगों की नौकरियां