पुडुचेरी विस अध्यक्ष के लिए तीन जून को होगा चुनाव
उपराज्यपाल किरण बेदी ने तीन जून को सुबह साढ़े नौ बजे विधानसभा की बैठक बुलाई है.

पुडुचेरी विधानसभा अध्यक्ष के लिए तीन जून को चुनाव कराया जाएगा. विधानसभा सचिव ए वी रायर की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, उपराज्यपाल किरण बेदी ने तीन जून को सुबह साढ़े नौ बजे विधानसभा की बैठक बुलाई है और उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि नामाकंन भरने के लिए तीनों नामित विधायकों समेत सभी सदस्यों को जरूरी संदेश भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष वी वैत्तिलिंगम (कांग्रेस) ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 21 मार्च को पद छोड़ दिया था. पुडुचेरी की एक मात्र सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव हुआ था और नतीजे 23 मई को आए थे. इस चुनाव में वैत्तिलिंगम की जीत हुई है.
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अबतक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. फिलहाल विधानसभा उपाध्यक्ष वी पी शिवकोलुंधू अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं.