हरियाणा: सरपंच ने कश्मीरी लोगों को गांव से बाहर निकालने का सुनाया फ़रमान
सरपंच ने कहा कि जो लोग कश्मीरी लोगों को किराए पर रखेंगे उसे गद्दार समझा जाएगा.

पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीरी लोगों को शहर छोड़ने की धमकी मिलने की ख़बर सामने आ रही है. ताज़ा मामला हरियाणा के अंबाला का है. यहां के एक सरपंच ने ग्रामीणों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि सभी गांव वाले 24 घंटों के भीतर कश्मीरी किराएदारों को अपने मकानों से बाहर निकाल दें.
इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सत्याग्रह की ख़बर के अनुसार वायरल विडियो में मुलाना गांव के सरपंच नरेश राणा ग्रामीणों से कश्मीरी किराएदारों को घर से बाहर निकालने की बात कह रहे हैं.
विडियो में सरपंच कह रहे हैं कि गांव वाले कश्मीरी युवक-युवतियों को 24 घंटे के भीतर अपने घरों से बाहर निकाल दें… जो लोग 24 घंटे बाद भी कश्मीरियों को अपने यहां रखेंगे नहीं, उन्हें गद्दार समझा जाएगा.” ग्राम प्रधान ने कुछ कश्मीरी विद्यार्थियों के ‘संदिग्ध गतिविधियों’ में शामिल होने का आरोप भी लगाया है.
This is organised violence against Kashmiris in various states. We received this from Mullana, #Haryana, where #Kashmiri students are studying at MM University. Speaking to one student, terrified, he has locked himself in room since yesterday. pic.twitter.com/5TTgmTT664
— Fahad Shah فهد شاه (@pzfahad) February 16, 2019
ग़ौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को सभी राज्यों से अपने यहां कश्मीरी लोगों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: पुलवामा घटना को लेकर कश्मीरी दुकानदारों पर हमला, 10 दिनों के भीतर बिहार छोड़ने की धमकी