पुलवामा आतंकी हमला: 2 दिन पहले मिली थी हमले की धमकी, फिर क्यों सो रही थी मोदी सरकार: दिग्विजय सिंह
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में कम से कम 44 सीआरपीएफ़ जवानों की जान चली गई है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए वीरगति को प्राप्त सीआरपीएफ़ के जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से गंभीर सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि जब जैश-ए-मोहम्मद ने दो दिन पहले आत्मघाती हमले की धमकी दी थी, तब राज्य और केंद्र की सरकार क्या कर रही थी?
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, “क्या जैश ए मोहम्मद ने २ दिन पहले suicide bombing करने की threat दी थी ? यदि दी थी तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार क्या करती रही? इस बारे में क्या मोदी जी कुछ प्रकाश डालेंगे?”
क्या जेश ए मोहम्मद ने २ दिन पहले suicide bombing करने की threat दी थी ? यदि दी थी तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार क्या करती रही? इस बारे में क्या मोदी जी कुछ प्रकाश डालेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 15, 2019
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि 2500 जवानों का काफ़िला जिस रास्ते से जा रहा था, उसे पहले से सर्च क्यों नहीं किया गया. उसकी सुरक्षा क्यों नहीं की गई. इसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ज़िम्मेदारी को लेकर सवाल उठाए हैं.
२५०० सीआरपीएफ़ जवानों का कॉनवॉय जा रहा था आने जाने वाली गाड़ियों को सर्च क्यों नहीं किया गया? इतनी बड़ी घटना हो गयी क्या आईबी एवं रॉ को जानकारी नहीं मिल पाई? क्या यह Intelligence Failure नहीं है? क्या केन्द्र सरकार इसकी जॉंच करेगी? क्या NSA महोदय की ज़िम्मेदारी नहीं है?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 15, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ़ के जत्थे पर हमला कर दिया. इसमें कम से कम 44 जवानों की मौत हो गई है. कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.