पिछले चुनाव के रोज़गार के वादों का क्या हुआ, बताएं मोदी और नीतीश जी- राबड़ी देवी
"मोदी-नीतीश के शासन में सबसे ज़्यादा युवा बेरोज़गार, किसान बेहाल, महिला अत्याचार और उत्पीड़न के शिकार हैं."

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने रोज़गार को लेकर मोदी और नीतीश की जोड़ी पर करारा हमला किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि हर सभा में मोदी और नीतीश यह कहते हैं कि इतना आंतकी को मारे. लेकिन ये नहीं बताते की पिछला चुनाव में रोज़गार को लेकर जो घोषणा किए उसका क्या हुआ. यहां युवा रोज़गार के लिए दर-दर के ठोकर खा रहे हैं.
राबड़ी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी हरेक सभा में बोलते हैं कि इतना आदमी को मारे. बाकी ये नहीं बता रहे हैं कि पिछले चुनाव में रोजी-रोटी और रोज़गार के लिए जो वादा किया था उसका क्या हुआ. यहां रोज़गार के लिए युवा दर-दर ठोकर खा रहे हैं. कोई भी देश तब ही खुशहाल होता है जब उस देश का के युवा को रोज़गार और किसान को सम्मान मिलता है.”
मोदी व नीतीश हरेक सभा मे बोलत बाड़न की एतना आदमी की मरनी।बाकी ई नईखन बोलत की पिछला चुनाव में रोजी-रोटी औवरू रोजगार के जवन घोषणा कईल रहलन त ओकर का भईल।एहिजा के लईकन रोजगार खातीर दर-दर के ठोकर खा रहल बाड़न।कवनो देश तबे खुशहाल रहेला जब ऊ देश के युवा के रोजगार, किसान के सम्मान मिलेला
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 2, 2019
राबड़ी देवी ने एक और ट्वीट के ज़रिए एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी-नीतीश के शासन में सबसे ज़्यादा युवा बेरोज़गार, किसान बेहाल, महिला अत्याचार और उत्पीड़न के शिकार हैं. किसी भी वर्ग के लिए यह सरकार कोई काम नहीं की है. सिर्फ़ जुमलेबाजी से जनता को ठगने का काम की है. इस बार जनता के इनके जुमला में नहीं आएगी और महागठबंध को वोट डालेगी.”
मोदी-नीतीश के शासन में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार, किसान बेहाल और महिला अत्याचार, बलात्कार, उत्पिड़न के शिकार बाड़न। ई कवनो वर्ग के खातीर कवनो काम नईखन कईले। सिर्फ जुमलाबसजी से जनता के ठगे के फेर में बाड़न। जनता इनकर जुमला में ना आई और उ आपन वोट महागठबंधन में डाली।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 2, 2019
बता दें कि चुनावी मौसम में राजद के तरफ़ राबड़ी देवी सोशल मीडिया पर लगातार मोर्चा संभाली हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरते नज़र आती हैं.