राहुल गांधी ने जगनमोहन को बधाई दी
रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बृहस्पतिवार को जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए जगन रेड्डी जी को बधाई। उन्हें, मंत्रियों की नयी टीम और राज्य की जनता को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’’
गौरतलब है कि रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को शानदार सफलता मिली है।