राहुल गांधी ने PM मोदी को दी जीत की बधाई, कहा- जारी रहेगी विचारधारा की लड़ाई
अमेठी में जीत के लिए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को भी बधाई दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और यह आगे भी जारी रहेगी.
गुरुवार,23 मई की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने ये बातें कही. राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि हताश होने की जरूरत नहीं है, हम अपनी विचाराधारा की लड़ाई आगे भी लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर जीत के लिए भाजपा नेता स्मृति ईरानी को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है, हम चाहते हैं कि वो अमेठी के विश्वास पर खरा उतरें.
बता दें कि राहुल गांधी ने दो सीटों से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उत्तर प्रदेश की अमेठी से स्मृति ईरानी ने उन्हें पछाड़ दिया है, जबकि केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है.
आम चुनाव के अब तक सामने आए परिणाम में एनडीए 348, यूपीए 87 तथा अन्य 107 सीटों पर आगे चल रही है.