“भारतीय भाषाओं ने खो दी अपनी ताकतवर आवाज़”, साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में संवाद को बहाल करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य आलोचक व साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. राहुल ने कहा है कि नामवर सिंह के निधन पर भारतीय भाषाओं ने अपनी एक ताकतवर आवाज़ खो दी है. प्रोफेसर नामवर सिंह ने बीते मंगलवार (19 फरवरी) की देर रात को आखिरी सांस ली थी.
नामवर सिंह के निधन पर दु:ख जताते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि नामवर सिंह ने समाज को सहिष्णु, जनतांत्रिक बनाने में जिंदगी लगा दी. हिंदुस्तान में संवाद को बहाल करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
नामवर सिंह के निधन से भारतीय भाषाओं ने अपनी एक ताकतवर आवाज खो दी है।
समाज को सहिष्णु, जनतांत्रिक बनाने में उन्होंने जिंदगी लगा दी।
हिंदुस्तान में संवाद को बहाल करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2019
ज्ञात हो कि नामवर सिंह साहित्य अकादमी सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. उन्होंने हिंदी की दो पत्रिकाओं जनयुग और आलोचना का संपादन भी किया है.