दलित अधिकार कार्यकर्ता गदर से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- देश के संविधान पर हमले की हो रही कोशिश
इस मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में क्रांतिकारी तेलुगू कवि और दलित अधिकार कार्यकर्ता गुमादी विट्टल उर्फ गदर से मुलाकात की। इस मुलाक़ात में देश की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
एक फेसबुक पोस्ट में, राहुल गांधी ने गदर से इसकी जानकारी अपने फ़ेसबुक पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा, “आज मैंने क्रांतिकारी कवि एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता गदर से मुलाकात की। इस मुलाकात में फ़ासीवादी ताकतों द्वारा हमारे संविधान पर किए जा रहे हमले को रोकने पर चर्चा की गई। कुछ लोग संविधान को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हम इनकी मंशा कामयाब नहीं होने देंगे।”
Earlier today, I met with the revolutionary Telugu poet and Dalit rights activist, Shri Gunmadi Vittal Rao, more…
Rahul Gandhi ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಅಕ್ಟೋಬರ್ 12, 2018
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गदर ने कहा, “तेलंगाना में सामंती राज चल रही है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 2014 से पहले किए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “भाजपा उन सभी नेताओं को चुनिंदा रूप से निशाना बना रही है, जिन्होंने मोदी का विरोध किया था।”