प्रो. जी. डी अग्रवाल की लड़ाई को आगे ले जाएँगे हम: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि प्रो. जी डी अग्रवाल ने गंगा को बचाने के लिए स्वयं को मिटा दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरणविद् प्रोफ़ेसर जी डी अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जी डी अग्रवाल ने गंगा को बचाने के लिए स्वयं को मिटा दिया।
अपने फ़ेसबुक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान को गंगा जैसी नदियों ने बनाया है और गंगा को बचाकर हिन्दुस्तान को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम प्रोफ़ेसर जी डी अग्रवाल की लड़ाई को कभी नहीं भूलेंगे और उनकी लड़ाई को हम आगे तक लेकर जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि पर्यावरणविद् जी डी अग्रवाल पिछले कुछ महीने से गंगा सफाई की मांग को लेकर लगातार अनशन पर थे। लंबे समय तक भूख हड़ताल पर रहने की वजह से अचानक गुरुवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जान चली गई।