राजस्थानः कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू
बैठक में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई.
लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित पहली बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक का एजेंडा नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के त्यागपत्र को अस्वीकार करने के संबंध में पास किये गये प्रस्ताव का समर्थन करना है.
राजस्थान में लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद सत्ताधारी पार्टी की यह पहली बैठक है. राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.