राजस्थान उपचुनाव: रामगढ़ में बीजेपी को शिकस्त, कांग्रेस की सफिया ज़ुबैर ने हासिल की जीत
28 जनवरी को हरियाणा के जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के आज नतीजे आ रहें हैं.

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की सफिया ज़ुबेर खां ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. सफिया ज़ुबेर खां ने बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12,228 वोटों से हराया. इस जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गई हैं.
Ramgarh by-poll result: Congress wins Ramgarh seat with a margin of 12228 votes. Congress candidate Shafia Zubair garnered a total of 83311 votes. BJP's Suwant Singh garnered 71083 votes. #Rajasthan pic.twitter.com/5egsjTLXMI
— ANI (@ANI) January 31, 2019
जीत के बाद साफिया ज़ुबेर ने कहा कि लोग जानते हैं कि हम काम करने में भरोसा करते हैं. वहीं बात करें हरियाणा के जींद विधानसभा सीट की तो उस सीट पर फिलहाल वोटो की गिनती जारी है. छठे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के कृष्ण मिड्ढा 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां जननायक जनता पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है.
बता दें कि हरियाणा के जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को उपचुनाव हुए थे, जिसके आज नतीजे सामने आ रहे है.