उत्तर प्रदेशः योगी राज में बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड कैप्टन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
“हमलावरों ने मेरे पिता के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.”

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सुशासन में बेखौफ बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताज़ा मामला अमेठी ज़िले का सामने आया है. जहां अज्ञात हमलावरों ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन के घर पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.
अमेठी ज़िले के कमरौली थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की रात अज्ञात हमलावर सेवानिवृत अमानुल्लाह के घर में घुसे और पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
पीटीआई की ख़बर के अनुसार एसपी दयाराम ने बताया, “हमले के वक्त सेवानिवृत जवान अमानुल्लाह और उनकी पत्नी घर में मौजूद थे. रात में कुछ अज्ञात हमलावर घर में घुसे और दोनों को रस्सी से बंधक बनाकर उनपर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया.”
मृतक अमानुल्लाह के बेटे इब्राहिम ने कहा, “हमलावरों ने मेरे पिता के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.” इब्राहिम ने बताया कि हादसे के वक्त उनके माता-पिता के अलावा घर में और कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
एसपी दयाराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हमलावरों की तलाश की जा रही है.