रेवाड़ी गैंगरेप को लेकर महिला संगठनों का विरोध प्रदर्शन, महिलाएं बोलीं- पुलिस की असफलता इस सरकार की असंवेदनशीलता
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमन्स एसोसिएशन (एआईपीडब्ल्यूए) की शीना छिब्बर ने कहा ‘‘एक आरोपी सेना का कर्मचारी है। अगर उसे सजा नहीं दी जा सकती तो हमारी व्यवस्था की विश्वसनीयता क्या है ?’’

रेवाड़ी में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने तथा इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए, महिला अधिकारों से जुड़े विभिन्न संगठनों की सदस्यों ने सोमवार को नयी दिल्ली में हरियाणा भवन के सामने प्रदर्शन किया।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमन्स एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए) की एक सदस्य ने कहा ‘‘केवल एक ही (मुख्य) आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य अभी तक फरार हैं। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की विफलता इस मुद्दे के बारे में सरकार की असंवेदनशीलता जाहिर करती है।’’
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमन्स एसोसिएशन (एआईपीडब्ल्यूए) की शीना छिब्बर ने कहा ‘‘एक आरोपी सेना का कर्मचारी है। अगर उसे सजा नहीं दी जा सकती तो हमारी व्यवस्था की विश्वसनीयता क्या है ?’’
रेवाड़ी की 19 वर्षीय एक युवती का कोचिंग क्लास जाते समय दो व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। दोनों उसे सुनसान जगह पर ले गए, उसे नशीला पेय पिलाया और अपने मित्र को बुलाने के बाद समीपवर्ती खेत के ट्यूबवेल के पास एक कमरे में युवती से सामूहिक बलात्कार किया।
स्कूल में अपनी शानदार अकादमिक उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति के अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी इस युवती से बलात्कार के मामले में हरियाणा पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सैन्य कर्मी सहित अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही है।