ऋषि कुमार शुक्ला बने CBI के निदेशक, उच्च स्तरीय कमेटी ने की नियुक्ति
ऋषि कुमार शुक्ला दो सालों तक यह पदभार संभालेंगे.

ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया गया है. वह मध्यप्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उच्च स्तरीय कमेटी के फ़ैसले के बाद उनकी नियुक्ति की गई है.
ऋषि कुमार शुक्ला दो सालों तक यह पदभार संभालेंगे. पिछले काफ़ी समय से सीबीआई में अस्थिरता चल रही है. इससे पहले सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को सरकार ने हटा दिया था.