नाम बड़े और दर्शन छोटे: शरद यादव ने संसद के भीतर पांच सालों में पूछे मात्र 42 सवाल
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने पांच सालों में 331 बार सवाल पूछे हैं.

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मेधपुरा से महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. शरद यादव ने 5 सालों के भीतर संसद में केवल 42 सवाल पूछे हैं.
शरद यादव ने साल 2009-14 के बीच केवल 42 सवाल पूछे थे.
https://www.facebook.com/100002877445262/posts/1937122126393683?sfns=mo
इधर, बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सवाल पूछने में सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने लोकसभा में 331 बार सवाल पूछे हैं, जबकि उनके राज्य का औसत 198 सवाल प्रति सांसद है.
ग़ौरतलब है कि शरद यादव ने मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है. वर्तमान में वह मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे है.