फ़र्जी देशभक्ति की निकली हवा, चौकीदार सनी देओल को नहीं है बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी, देखें विडियो
एक रिपोर्टर ने उनसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में सवाल पूछा तो जवाब मिला- कौन सा स्ट्राइक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भले ही बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हों, लेकिन गुरुदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओले को एयर स्ट्राइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक वायरल विडियो में इसकी सच्चाई सामने आई है.
पंजाब के गुरुदासपुर में रोड़ शो के दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, “आपको लगता है कि बालाकोट स्ट्राइक इस देश को जोड़ कर रखने में मदद करेगी.” भाजपा नेता और अभिनेता सनी देओल ने इस सवाल को सुनते ही कहा, “कौन सा स्ट्राइक्स? ”
इस पर रिपोर्टर ने बताने की कोशिश करते हुए कहा कि, “जो बालाकोट में….”
रिपोर्टर की बात को बीच में ही काटते हुए सनी ने हाथ जोड़कर कहा कि देखिए मुझे इतनी चीज़ों के बारे में ज़्यादा कुछ ख़बर नहीं है. मैं यही कहना चाहता हूं कि मैं यहां आया हूं, लड़ने आया हूं…जीत जाउंगा, फ़िर मैं जुडूंगा, फ़िर मैं आपके साथ बाकी चीज़ों पर बहुत सारी बात कर सकता हूं. फिलहाल, मैं यहीं चाहता हूं कि मैं जीतूं और अपने देश की सेवा करूं.”
Reporter : Aapko lagta hai Balakot strike se desh ko kuch fayada hua hai?
Sunny Deol : kya strike? koun strike? Mujhe ye sab kuch pata nahin hai. Mujhe bas chunav jeetna hai.
??? pic.twitter.com/GxZaSwveW0
— IRONY MAN (@karanku100) May 7, 2019
सोशल मीडिया पर इस बयान के लिए सनी देओल की खूब फज़ीहत हो रही है.