संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सिरसा गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। उसके परिजनों ने ससुराल वालों के ख़िलाफ़ दहेज हत्या का मामला दर्ज़ कराया है। पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी चंचल की शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
इस मामले में उसके पिता नरबीर सिंह ने थाना ग्रेटर नोएडा में मृतका के पति अमित, ससुर ब्रह्म सिंह और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज़ कराया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज़ करके पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है। फ़रार सास की तलाश की जा रही है।