संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराना चाहती है मोदी सरकार- तेजस्वी यादव
मायावती सरकार के दौरान हुए स्मारक निर्माण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर आरजेडी नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

बसपा सुप्रीमों मायावती की सरकार के दौरान हुए स्मारक निर्माण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार देते हुए उन पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है.
संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग कर तानाशाही सरकार विपक्षियों को डराना-धमकाना चाहती है।
ये जातिवादी केंद्र सरकार कान खोलकर सुन ले, अगर आदरणीय मायावती जी को छूने की कोशिश की तो इसका बहुत बुरा अंजाम होगा। देश को गृहयुद्ध की तरफ़ मत धकेलिए। मत धकेलिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 31, 2019
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि तानाशाही सरकार संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग कर विपक्षियों को डराना-धमकाना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने मायावती जी को छूने की भी कोशिश की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. ट्वीट के आखिर में उन्होंने कहा कि देश को गृहयुद्ध की तरफ़ मत धकेलिए.
बता दें कि मायावती सरकार के समय में हुए सैकड़ों करोड़ों के स्मारक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है.